मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 8 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 1 फरार वारण्टी मुन्ना उर्फ शौकत पुत्र नन्हे निवासी साहेब नगर कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र से 4 नफर वारण्टी 1.मंजू देवी पत्नी शंभू 2.सागर पुत्र मखौली 3.शंभू पुत्र सीताराम निवासीगण बरबसा गहरवार थाना ड्रमण्डगंज 4.लक्ष्मीना देवी पत्नी प्रेमशंकर निवासी दुर्जनीपुर थाना ड्रमण्डगंज को घर से गिरफ्तार किया , थाना अहरौरा पुलिस भी 1 वारण्टी अर्पित पुत्र बसंत सिंह केशरी निवासी चौक बाजार थाना अहरौरा घर से गिरफ्तार किया ,थाना मड़िहान पुलिस भी 2 वारण्टी 1. लालक उर्फ लालबहादुर हरिजन पुत्र साधु निवासी पचोखरा थाना मड़िहान 2. राजु पुत्र तेजई, मसहर निवासी देवरीकला थाना मड़िहान को उसके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को अदालत में पेश किया ,