मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे 7 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे 7 वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस 1 फरार वारण्टी नीरज सेठ पुत्र सोहनलाल निवासी गोसाई टोला थाना कोतवाली शहर को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना विन्ध्याचल पुलिस भी वारण्टी उमाशंकर सरोज पुत्र हिंचलाल निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना हलिया पुलिस ने भी 1 नफर वारण्टी नन्दलाल पुत्र गुलाब निवासी नदना थाना हलिया को गिरफ्तार किया , थाना ड्रमण्डगंज पुलिस 3 फरार चल रहे वारण्टी 1.सुमेर , 2.तमन्ना पुत्रगण अतरंजन , 3.रामाश्रय पुत्र अलगू निवासीगण महेशपुर थाना ड्रमण्डगंज को उनके घर से गिरफ्तार किया , थाना अहरौरा पुलिस भी वारण्टी रामनरेश पुत्र हरिराम निवासी भगौतीदेई थाना अहरौरा को उसके घर से गिरफ्तार कर सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,