मिर्ज़ापुर जनपद न्यायाधीश के तत्वावधान कंतित मेला में कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर का आयोजन
मिर्ज़ापुर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के निर्देशन से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में आज कंतित शरीफ मेला के सालाना उर्स में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , शिविर के मुख्य अतिथि अपर जिला जज, एफ.टी.सी. सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा फीता काटकर शिविर का उदघाट्न किया गया , शिविर का संचालन हाजी अमानुल्लाह अन्सारी वरिष्ठ अधिवक्ता ने किया , मुख्य अतिथि लाल बाबू यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुष्ठ रोग जीवाणु से फैलता है जो कि पूर्णतया ठीक होने वाला रोग है , सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता है और यह रोग पूर्व जन्म का पाप या अभिशाप नहीं है , यह एक प्रकार का रोग है जिसका इलाज कराने से ठीक हो जाता है , उन्होने यह भी बताया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है यही बात सूफी सन्त भी कहते है और न्याय पालिका भी इसको मानती है , हमें इसका सम्मान और हिफाजत करना चाहिए , लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों के निस्तारण से न्यायालयों में लम्बित मुकदमों का बोझ कम किये जा सकते है , कहा कि दिनांक 11 फरवरी 2023 को दीवानी न्यायालय परिसर में सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है , सभी लोग लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने विवादों का निस्तारण कराकर लाभान्वित हो सकते है , असहाय गरीब जनता जिनकी आय 3 लाख रूपये से कम हो उनके मुकदमें में पैरवी करने के लिए जिला प्राधिकारण की ओर से निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते है ,