मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन फरार वारन्टी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आज पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने एक फरार वारण्टी मोनू पुत्र नन्दलाल निवासी लोहिया तालाब थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो वारण्टी 1.अमरेश बिन्द पुत्र माता प्रसाद निवासी लच्छापट्टी थाना कोतवाली देहात ,2.रामलाल पुत्र सिवालाल निवासी धौरूपुर थाना कोतवाली देहात दोनो फरार वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,