मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आज पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस जानकारी के अनुसार पहला मामला थाना जमालपुर क्षेत्र 31 जुलाई को नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिक के साथ 02 माह पूर्व विवाह कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर धारा 376, 376 (3) भादवि 4(2)/6 पाक्सो एक्ट व 11/9 बाल विवाह निषेध एक्ट पंजीकृत कर लिया गया था, मुखबिर की सूचना के आधार पर आज थाना जमालपुर क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रामकेश निवासी घरवाह थाना जमालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दूसरा मामला थाना लालगंज क्षेत्र का है जहाँ 14 अगस्त को एव व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना लालगंज पर धारा 376, 120बी, 506 भादवि 5(j)(2)6 व 16/17 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त जोगेन्द्र पुत्र शिवकोल निवासी मेऊड़ी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया, दोनो आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया ,