मिर्ज़ापुर जनपद के आम लोग कहते है काश सभी जनसेवक मड़िहान विधायक जैसे होते
मिर्ज़ापुर जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्र के साथ ही संसदीय क्षेत्र में रहने वाले आम लोग अब ये कहते दिखाई पड़ रहे है , काश हमारे जनपद से सभी जनप्रतिनिधि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जैसे होते तो पूरा जनपद चमक रहा होता मड़िहान विधानसभा क्षेत्र की तरह , मड़िहान विधायक तो अपने क्षेत्र की जनता के जेब मे रहते है , कभी भी घंटी बजा दीजिये , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में हुए दुःखद खबर की जानकारी होने पर पीड़ित के निवास पर पहुचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया , सर्व प्रथम पटेहरा के ग्राम करौदा मे जमोहर सिंह के भाई के गंभीर बीमारी के कारण आज निधन हो गया , उक्त दुःखद ख़बर सुनकर उनके अंतिम संस्कार शिवपुर घाट विंध्याचल मे शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , ग्राम बिरोही में ही बलवंत सिंह की पत्नी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , ग्राम अदलपुरा चुनार में विकास सिंह के दादाजी के निधन पर आज उनकी तेरहवीं में पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , जमालपुर ग्राम जफराबाद मे दशरथ मोदनवाल के पिताजी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , उसी क्षेत्र के ग्राम बेलहर मे सुरेश सिंह के पिता जी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , अदलहाट मे राजेश गुप्ता के पिताजी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , नरायनपुर ग्राम इब्राहिमपुर मे सतीश भारती के पिताजी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , तो वही ग्राम इब्राहिमपुर में ही दुर्गा प्रसाद गुप्ता के भाई के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे , विधायक मड़िहान अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर सुख दुःख में शामिल होते है , विकास कार्यो का जाल भी सभी के द्वार तक पहुचाने में सबसे आगे है , इसी बजह से जनता कह रही है , काश हमारे जनपद से सभी जनप्रतिनिधि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जैसे होते