मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे नौ वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे नौ वारंटियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने एक वारण्टी महेन्द्र जायसवाल पुत्र बंसतलाल निवासी हकीम की गली थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने दो वारण्टी 1. जगबहादुर उर्फ बच्चन 2.बिजय बहादुर पुत्रगण कुंचलाल जायसवाल निवासीगण जयरामपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया , थाना कोतवाली देहात भी एक वारंटी लल्लन पुत्र सईद निवासी चितावनपुर थाना कोतवाली देहात , थाना लालगंज एक वारण्टी दुखरन पुत्र लाले निवासी गुलालपुर थाना लालगंज , थाना हलिया पुलिस ने एक वारण्टी रामनारायण पुत्र छोटेलाल निवासी मवईखुर्द थाना हलिया को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना संतनगर पुलिस ने एक वारण्टी रंगीलाल बिन्द पुत्र नन्हकू बिन्द , और थाना मड़िहान पुलिस ने दो वारण्टी 1-कृष्ण बिहारी पुत्र रामप्रसाद 2.शिवकुमार उर्फ कर्री पुत्र रामप्रसाद निवासीगण रजौहा थाना मड़िहान को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,