मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थानों से फरार चल रहे 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे 6 वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने फरार वारण्टी साधु उर्फ श्यामनारायण पुत्र मोहर निवासी महुवासी कलां थाना विन्ध्याचल को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 वारण्टी 1.मंगली देवी पत्नी कृष्ण मोहन 2.कृष्ण मोहन मौर्या पुत्र कन्हैयालाल 3.प्रमोद कुमार मौर्या पुत्र कृष्ण मोहन निवासीगण कीरहा थाना लालगंज को गिरफ्तार किया , थाना जिगना पुलिस ने भी 02 फरार वारण्टी 1.इन्द्रमणि पुत्र वंशु निवासी नगवासी थाना जिगना 2.दीपू पुत्र स्व0 पाले सिंह निवासी गौरा थाना जिगना को उनके घर से गिरफ्तार कर सभी फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया ,