मिर्ज़ापुर छठ पूजा के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी ने पालिका अधिकारी के साथ घाटों का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर छठ पूजा के मद्देनजर आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द कुमार यादव के साथ घाटों का निरीक्षण किया , अपर जिलाधिकारी ने नारघाट घाट के ऊपर सिल्ट जमा होने पर मौके से सिल्ट सफाई कराने का निर्देश दिया , साथ ही सफाई का फोटोग्राफ मंगाया , साथ ही उन्होंने कहा कि घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था , साफ-सफाई , बैरिकेटिंग व महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करा लिया जाय , पक्का घाट से भी सिल्ट व गंदगी को कल तक सिल्ट साफ कराकर फोटोग्राफ मंगाया , अपने निरीक्षण के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर निराश्रित पशु नही दिखने चाहिये , उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निराश्रित पशुओं को तत्काल गौशाला में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया , बरिया घाट , फतहा घाट के निरीक्षण के दौरान घाट से नीचे जाने वाले मार्ग की लेबलिंग कराये जाने व सिल्ट साफ करायें जाने का यहा भी निर्देश दिया , साथ ही कहा कि नगर के अन्य प्रमुख घाटों व मार्गो पर भी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाए ,