मिर्ज़ापुर चोरी के लैपटाप, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर साइकिल व 50 हजार नगद के साथ चार गिरफ्ता
र
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस ने आज चोरी के लैपटाप, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर साइकिल व 50 हजार नगद रुपये के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट क्षेत्र जोगवा के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार का बीते दिनों पंचायत भवन जोगवा के प्रधान कक्ष में चोरी हो जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी , तो दीपनरायण पुत्र जयनरायण केशरी निवासी ग्राम बैकुठपुर के रहने वाले ने भी अपने यहा चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दिया था , उक्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 04 शातिर चोर 1. अमित उर्फ मिटठू विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा, 2. गिरधारी साहनी उर्फ लक्कड पुत्र मुन्नालाल साहनी, 3. रजत विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा, 4. गोविन्द कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया , उनके कब्जे से चोरी हुये समान जिसमे लैपटाप, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर साइकिल व 50 हजार नगद रुपये को बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,