मिर्ज़ापुर चुनार में डीबीएल कंपनी को करोड़ो का नुकसान पहुचाने वाला फ्राड गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया जो डीबीएल कंपनी को खनन विभाग के आनलाइन ट्रांजिट पास के सीरियल नम्बर का उपयोग कर डीबीएल कंपनी को करोड़ो रुपये का नुकसान पहुचा चुका था , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर दिनांकः 08.06.2022 को संजीव कुमार सिंह डीबीएल कम्पनी के लाईजन मैनेजर ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि खनन विभाग का ऑनलाइन ट्रांजिट पास के सीरियल नम्बर का अवैध उपयोग कर डीबीएल कम्पनी को अभियुक्त द्वारा करोड़ो रूपये की क्षति पहुंचायी गयी है , पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर उक्त फ्राड अभियुक्त के तलाश में लग गयी , तभी प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार त्रिवेणीलाल सेन को मुखबिर से अभियुक्त की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ पहुचकर अभियुक्त अरविन्द पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी महुगढ़ थाना हलिया को गिऱफ्तार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,