मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में वाराणसी से अगवा साड़ी कारोबारी का शव गंगा नदी में बरामद
मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के अदलपुरा गंगा नदी से वाराणसी से अगवा साड़ी कारोबारी का शव पुलिस को मिला , दरअसल बीते 14 जनवरी को वाराणसी के भेलूपुर के रहने वाले साड़ी कारोबारी महमूद आलम तीन बजे घर से निकले थे , जब देर रात तक घर नहीं पहुचे तो घर वाले परेशान हो गए कही अपहरण तो नही कर लिया गया , इसी आशंका पर कारोबारी के पुत्र फैजान ने भेलूपुर थाने में तहरीर दिया था , भेलूपुर पुलिस व्यापारी की तलाश शुरू किया , और व्यापारी के अपहरण व हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया , अपहरण कर्ताओं ने बताया था कि साड़ी कारोबारी महमूद आलम का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को चुनार गंगा नदी में फेंक दिया , तभी से पुलिस साड़ी कारोबारी के शव को तलाश रही थी , लेकिन कामयाबी नही मिला था , आज चुनार के अदलपुरा पंप कैनाल में एक शव फंसा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा चुनार पुलिस को दी गयी , सूचना मिलने पर मौके पर चुनार पुलिस सहित सीओ चुनार पहुचकर मिले शव की शिनाख्त वाराणसी के साड़ी कारोबारी के रूप में किया , जो अदलपुरा पम्प कैनाल में फंसा हुआ था ,