मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में जुआ खेलते 11 व्यक्ति गिरफ्तार 109690 रुपये व 08 चार पहिया वाहन, व मोटर साइकिल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में आज पुलिस ने जुआ के अड्डे को घेर कर छापेमारी करते हुए, जुआ खेल रहे 11 व्यक्ति को गिरफ्तार कर माल फड़ से एक लाख नौ हजार छह सौ नब्बे, (109690) रुपये व मौके से 08 चार पहिया वाहन, व मोटर साइकिल सहित कई मोबाइल व ताड़ की गड्डी बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र कर ग्राम खम्हवा स्थित ढोलकिया पहाड़ी पर बने झोपड़ी में आज पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 11 जुआरी 1. संजय पुत्र रामकिशुन निवासी लोहदीकलां थाना कोतवाली देहात, 2. शिवम कुमार पुत्र हनुमान निवासी अटल चौक थाना विन्ध्याचल, 3. संजय चौबे पुत्र भोला निवासी हरिहरपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 4. देवेन्द्र कुमार पुत्र त्रिभुवन निवासी बघेड़ी टोला रामनगर जनपद वाराणसी, 5. मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी पथरौरा थाना अदलहाट, 6. ओम प्रकाश पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी सरसवा गंगापुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, 7. राजेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी जयराम का बगीचा थाना कोतवाली शहर, 8. रूपेश कुमार पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी सुगापाख थाना मड़िहान, 9. प्रशान्त उपाध्याय पुत्र आनन्द कुमार निवासी प्रयागपुर राजा तालाब जनपद वाराणसी, 10. भुल्लन सिंह पुत्र बन्धु सिंह निवासी कोलना थाना अदलहाट व 11. महेश पुत्र दीनानाथ निवासी कथरौरा थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया, मालफड़ व जमातलाशी में 109690 रुपये, दो ताश की गड्डी, 08 चार पहिया वाहन, 01 मोटर साइकिल व 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया, सभी के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही ,