मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र पहुची सपा की देश बनाओ देश बचाओ पदयात्रा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
मिर्ज़ापुर सपा की देश बनाओ देश बचाओ पदयात्रा आज राजगढ़ से शुरू होकर सक्तेशगढ़ के रास्ते हुए सक्तेशगढ़ अड़गड़ानन्द आश्रम दर्शन करते हुए चुनार दुर्गा मोड़ पहुंची , वहा मौजूद कार्यकर्ताओं ने अभिषेक यादव के साथ चल रहे अन्य सपा नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया , पदयात्रा चुनार क्षेत्र में भ्रमण किया , अभिषेक यादव ने बताया कि देश बचाओं देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का मतलब है देश को सांप्रदायिक शक्तियों से बचाना , हिन्दुं और मुसलमानों के बीच जो नफरत की खाई पैदा की जा रही है , देश को इससे बचाने की जरूरत है , देश बनाओं का मतलब देश की एकता और अखंडता से है , भारत में सभी धर्म और जाति के लोग रहते है सबको संविधान में यह अधिकार मिला है कि वह किसी भी धर्म का अनुसरण कर सकते है , इसी भाईचारे और आपसी सौहार्द को बनाए रखने का मकसद पदयात्रा है ,