मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में होली पर राइफल से गोली चलाने का वीडियो वायरल
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में होली पर कुछ दबंगो द्वारा राइफल से कई राउंड गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है , एक पक्ष होली के दिन करीब 3 बजे कुछ दबंगो को लेकर दूसरे पक्ष के घर के पास पहुचा , बताया गया कि दबंग किस्म के लोग काफी शराब पी रख्खे थे , और अपने साथ राइफल भी लेकर आये थे , जो विपक्षी पार्टी के घर की तरफ राइफल की नली करके कई राउंड फायरिंग किया , साथ ही एक युवक के सर पर राइफल के बट से वार कर दिया , जिससे युवक घायल हो गया , जिसका इलाज चल रहा है , ये सारी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दस लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है , साथ ही राइफल के लाइसेंस की निरस्तीकरण के लिए पत्र लिखा जाएगा , पुलिस का कहना है जिस तरह से हौसला बुलन्द लोगो द्वारा राइफल से गोली चलाने का वीडियो दिखाई पड़ रहा है , उससे किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है , इस मामले में दस लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है , जांच के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा ,