मिर्ज़ापुर चुनार किला पर आने वाला गंगा विलास क्रूज कुछ कारणों से कार्यक्रम निरस्त हो गया
मिर्ज़ापुर जनपद के चुनार किला और शहर क्षेत्र की ओर आने वाला गंगा विलास क्रूज का प्रोग्राम कुछ कारणों से निरस्त कर दिया गया , ये जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि "गंगा विलास एपिक क्रूज" का चुनार भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है , जब कि गंगा विलास क्रूज के चुनार और नगर क्षेत्र की ओर आने की सूचना पर जनपद वासियों के अंदर उसे देखने का उमंग देखा जा रहा था , लेकिन अभी थोड़ी देर पहले सूचना विभाग के द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया गया कि "गंगा विलास एपिक क्रूज" का चुनार भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है ,