मिर्ज़ापुर चील्ह थानेदार को जब एंटी करप्शन टीम थाने से घसीटकर ले जा रही थी तो अन्य पुलिसकर्मी एक टक देखते रहे
मिर्ज़ापुर चील्ह थानेदार शिवशंकर सिंह को जब गुरुवार को दोपहर बाद एंटी करप्शन टीम रंगे हाथ पसकडकर उनके ही थाने से घसीटकर अपने साथ ले जा रही थी, तो थाने पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एक किनारे खड़े होकर एक टक पूरा नजारा देखते रहे, घूसखोर थानेदार जोर जोर से चिल्लाता रहा, चंगुल से छूटकर भागने की करता रहा, लेकिन एंटी करप्शन की टीम चील्ह थानेदार को घसीटते हुए जीप में बैठाकर अपने साथ ले गई, पूरा मामला ये है कि चील्ह थानेदार शिवशंकर सिंह ने दुष्कर्म मामले की एक रिपोर्ट को दर्ज करने के लिए, पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग किया था, पीड़ित लड़की के मामा ने इतनी रकम देने में जब असमर्थता जतायी तो 30 हजार में मामला तय हुआ, पीड़िता के मामा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी, शिकायत की जांच करते हुए एंटी करप्शन की टीम गुरुवार को दोपहर बाद चील्ह थाने के पास मंडराने लगी, शिकायतकर्ता ने जैसे ही 30 हजार रुपये थानाध्यक्ष को दिए, एंटी करप्शन की टीम भी थाने के अंदर पहुंच गई, और थानाध्यक्ष को घूस की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया, इसके बाद एंटी करप्शन की टीम थानेदार को उनके ही थाने से घसीटते हुए, अपनी गाड़ी में थानेदार के हाथ पैर को उठाकर ठूस कर साथ ले गयी, इस दौरान थाने पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एक किनारे खड़े होकर शान्ति से पूरा नजारा देखते रहे,