मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र में संदिग्ध परिस्तिथियों में विवाहिता की मौत मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के दल्लापट्टी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्तिथियों में एक विवाहिता 27 वर्षीय महिला की मौत हो गयी , महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया , विवाहिता के घर वालो में ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि दहेज को लेकर अक्सर महिला को पड़ताडित किया जाता था , जिसको लेकर ससुराल पक्ष ने महिला को मार दिया , तो वही परिजन बता रहे है कि रात को महिला से घर वालो ने बात भी किया था , एक घंटे बाद ही उसकी मौत की ख़बर आ गयी , थाना कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ की रहने वाली श्रीदेवी पत्नी पण्डित उम्र करीब-27 वर्ष की शादी 02 वर्ष पूर्व थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दल्लापट्टी में हुई थी , जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी , लड़की पक्ष में हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया है , बरहाल मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुट गई ,