मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र में पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पति गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र से पुल्स ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चील्ह पर थाना ज्ञानपुर जनपद भदौही के रहने वाले मंशाराम शुक्ल पुत्र सामसजिवन शुक्ल ने अपनी पुत्री को उसके ससुराल वालो द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने सम्बन्ध में तहरीर दिया था, तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर मामला दर्ज कर लिया गया था, आज उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए, मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र त्रिजोगनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम चेकसारी थाना चिल्ह को गिरफ्तार कर लिया गया, आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया ,