मिर्ज़ापुर चील्ह और लालगंज पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह पुलिस और थाना लालगंज पुलिस अलग अलग अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन पर जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान में थाना चील्ह क्षेत्र से अभियुक्त अजय पुत्र अशोक सिंह निवासी मुजेहरा कला को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया , तो वही थाना लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने भी अभियान चलाकर अलग अलग जगहों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , जिसमे 1.जगलाल पुत्र अलगू निवासी कस्बा लालगंज को 20 लीटर अवैध शराब के साथ , 2. राम जियावन पुत्र नामू निवासी बसईखुर्द थाना लालगंज को 15 लीटर के साथ , 3. कुनिल ग्वाला पुत्र प्रेम ग्वाला निवासी फटापुकुर थाना राजगंज जनपद जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल को 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ , 4. वकील पुत्र दशरथ निवासी बेदौली थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया , गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया ,