मिर्ज़ापुर गुण्डा एक्ट का जिलाबदर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना संतनगर पुलिस ने आज गुण्डा एक्ट का जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना संतनगर पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से जिलाबदर अपराधी पुष्पकान्त तिवारी पुत्र शिवसम्पति तिवारी निवासी ग्राम खरिहट कला थाना सन्तनगर जनपद मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया गया , पुलिस ने बताया कि थाना सन्तनगर पर धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत है , जिलाबदर अभियुक्त पुष्पकान्त तिवारी को अपर जिलाधिकारी के आदेश से 24.02.2023 से जनपद मिर्ज़ापुर की सीमा से 02 माह के लिए जिलाबदर किया गया था , लेकिन वह जनपद में ही रह रहा था , जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा गया ,