मिर्ज़ापुर गड़बड़ा धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप पलटी चार घायल
मिर्जापुर थाना हलिया क्षेत्र के ऊटी गांव के पास दर्शनथियो से भरी पिकअप गाड़ी पलटी गयी, जिस पर सवार चार दर्शनार्थी घायल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार गड़बड़ा धाम से दर्शन कर दर्शनार्थी मिर्जापुर लौट रहे थे, दर्शनथियो से भरी पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर थाना हलिया क्षेत्र के ऊटी गांव के पास सड़क किनारे पलट गई, जिसमे चार दर्शनार्थी घायल हो गए, स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायल दर्शनथियो को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,