मिर्ज़ापुर गड़बड़ा धाम माता के मंदिर में युवक ने अपना गला रेतकर खुद की चढ़ाई बलि
मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम माता के मंदिर में आज एक 27 वर्षीय युवक माता के मंदिर के अन्दर दर्शन पूजन कर अपने खुद का गला ब्लेड से रेतकर माता के मंदिर में अपने आप की बलि चढ़ा दिया , घटना आज समय करीब 09.15 बजे की सूत्रों द्वारा बतायी जा रही है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर युवक अपनी माँ के साथ दर्शन करने आये मनोज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी नदनी थाना लालगंज उम्र करीब 27 वर्ष ने मंदिर के अन्दर ब्लेड से अपना गला काट लिया , वहा ड्यूटीरत पुलिस कर्मीयों ने घायल युवक को तत्काल एम्बुलेन्स की मदद से पीएचसी हलिया भेजवाया गया , जहाँ से चिकित्सकों द्वारा घायल मनोज को मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया , घायल मनोज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी , हलिया पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,