मिर्ज़ापुर गंगानदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से धीरे धीरे वृद्धि का दौर जारी
मिर्ज़ापुर गंगानदी के जलस्तर में पिछले एक हफ्ते घटाव के बाद जहा तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, तो वही पिछले तीन दिनों से एक बार फिर गंगानदी के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होते हुए चेतावनी लेवल की ओर बढ़ते हुए, 72.630 मीटर तक पहुंच गई है , आज सुबह आठ बजे जारी MCD के ताजा आकड़ो के मुताबिक गंगानदी का जलस्तर 0.708 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि का सिलसिला जारी है , जिससे एक बार फिर तटवर्ती इलाकों में बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है , रविवार सुबह 8 बजे गंगानदी का जलस्तर 72.630 मीटर तक पहुंच चुका था , मिर्ज़ापुर में चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,