मिर्ज़ापुर गंगानदी का जलस्तर कभी अप तो कभी डाउन से तटवर्ती ग्रामीणो के लिए कभी खुशी तो कभी गम का माहौल
मिर्ज़ापुर गंगानदी का जलस्तर कभी बढ़ने तो कभी घटने की वजह से तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणो के लिए कभी खुशी तो कभी गम का माहौल बन जाता है , जैसे ही तटवर्ती ग्रामीण गंगानदी के जलस्तर घटने की जानकारी होती है, तो खुश हो जाते है, लेकिन जैसे पुनः बढ़ने की जानकारी होती है तो मायूस हो जाते है , बरहाल इधर बीते दो दिनों से गंगानदी का जलस्तर एक बार फिर से घटना शुरू हो गया है, तीन दिन पहले जहा बढ़ते हुए पानी का जलस्तर 73.56 मीटर तक पहुंच गया था, तो वही पिछले दो दिनों से घटते हुते आज सुबह 8 बजे तक ताजा आकड़ो के अनुसार गंगानदी का जलस्तर 72.74 मीटर आ गया है, आज सुबह ताजा आकड़ो के अनुसार गंगानदी में पानी 02 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटते हुए 72.74 मीटर तक पहुंच गई है, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,