मिर्ज़ापुर गंगा घाटो पर पालिका द्वारा कराया गया बेरिकेटिंग जमे शिल्ट को हटाया गया
मिर्ज़ापुर छठ पूजा के मद्देनजर तमाम गंगा घाटो पर नगर पालिका परिषद द्वारा बेरिकेटिंग करा दिया गया है , साथ ही घाटों पर जमा शिल्ट को पालिका के कर्मचारियो द्वारा हटा दिया गया , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने आज शनिवार को कई घाटो का निरीक्षण कर साफ-सफाई का अभियान चलाकर नगर के नारघाट , पक्के घाट , बरियाघाट , अखाड़ा घाट , दिवान घाट सहित नगर के कई घाटो पर लगातार तीसरे दिन शिल्ट हटाने का कार्य कराया गया , इन सभी घाटो पर निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेडिंग भी कर दी गयी , छठ पूजा के पूर्व घाटो पर भी व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये है , साथ ही प्रकाश विभाग को घाटो पर लाइट दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया गया है , घाट जाने वाले मार्गो पर चुने एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा , नगर पालिका ईओ ने कहा कि स्वच्छ त्यौहार महोत्सव के अंतर्गत आगामी छठ पूजा से पहले नगर और विंध्याचल के घाटो पर शिल्ट हटवाने का कार्य अंतिम चरण में है , घाटो पर बेरिकेटिंग कर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है , छठ पर्व से पहले घाटो पर साफ सफाई एकदम दुरुस्त किया जा रहा है ,