मिर्ज़ापुर गंगा घाट सफाई में उत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर को मिला प्रथम स्थान
मिर्ज़ापुर नगर में बाढ़ के बाद लगातार गंगा घाट सफाई किया जा रहा था , जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर जनपद को घाटों की साफ सफाई को लेकर जिला गंगा समिति को प्रथम स्थान मिला , जिसको लेकर आज जीवन धारा नमामि गंगे फाउडेशन समिति के पदाधिकारी ने बैठक कर प्राकृतिक खेती , अर्ध गंगा मिशन , संस्कृति एवं स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने पर की गयी चर्चा की गयी , जिसके सन्दर्भ में जिला गंगा समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में नमामि गंगे फाउंडेशन के पदाधिकारी डा0 हरिओम शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी , डाॅ0 हरिओम शर्मा के द्वारा नमामि गंगे के सन्दर्भ में 04 एजेण्डों जानकारी प्रदान की गयी, जिसका प्रथम एजेण्डा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिसमें जीवन धारा मौजूल के अन्तर्गत वृद्धारोपण, स्वच्छता है , गंगा मिशन के अन्तर्गत सोलिस बेसिड का कार्य तथा निगरानी समिति द्वारा कार्य किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी , ग्रामीण क्षेत्रो में तालाब का रख रखाव होना चाहिए , उसे अमृत सरोवर से जोड़ा जाय , ग्रामों में नियमित गंगा आरती, गंगा उत्सवों का आयोजन, चित्रकला पेंटिंग, गंगा के किनारे स्थित मंदिर में निजी लोगों द्वारा पूजा-पाठ इत्यादि कार्य करने का सुझाव दिया गया ,