मिर्ज़ापुर कोतवाली कटरा क्षेत्र से दहेज हत्या के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से दहेज हत्या के आरोप में आज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2023 को बिरोही थाना विन्ध्याचल के रहने वाले भुवाल शर्मा ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए , आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त 1.वंशी शर्मा पुत्र मोहनलाल 2.घनश्याम पुत्र मोहनलाल 3.शीला शर्मा पत्नी घनश्याम निवासी ककरहवा नई बस्ती को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,