मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय जनसेवक का हर कार्यक्रम में होता है गर्मजोशी के साथ स्वागत
मिर्ज़ापुर नगर में अपनी लोकप्रियता के शिखर पर झंडा फहराने वाले जनसेवक का आज भी हर कार्यक्रम में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाता है , क्यों कि बीते पांच सालों में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आम जनमानस के दिल मे जो मुकाम बनाया है , उसे सदियों तक जनता याद करेगी , आज विवेकानंद जयंती दिवस के अवसर पर महंत शिवाला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल पहुचकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया , समर्पण एजुकेशन एवं उत्कर्ष एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल बतौर मुख्यातिथि पहुचे , जहा आयोजको द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया , साथ ही इस मौके पर मौजूद छात्राओं ने अध्यक्ष जी के आगमन पर गीत गाकर अपनी ओर से उनका स्वागत किया , युवा दिवस कार्यक्रम में आए धनंजय पाण्डेय और आनंद देवा द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति कर सभी के अंदर देश भक्ति के जोश को भर दिया , सभा मे आये नौजवानों को संबोधित करते हुये निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी अपने गुरू श्री रामकृष्ण परमहंस के मृत्यु के बाद उनके सपने को साकार करते हुए विश्वस्तर पर भारत का नाम रौशन करते हुए हिन्दू समाज और संस्कृति को सुदृढ़ करने का काम किया था , आगे उन्होंने कहा कि अगर कोलकात के एक महापुरुष नरेन्द्र थे , तो वर्तमान में गुजरात से दूसरे महापुरुष नरेंद्र मोदी जी है ,जो भारत के प्रधानमंत्री है , दोनों महापुरुषों ने भारत को विश्वस्तर पर मान-सम्मान दिलाने का काम किया है , अमेरिका के अधिवेशन में दिये भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब स्वामी विवेकानंद जी ने वह के लोगों को ब्रदर और सिस्टर कहकर संबोधित किया था , तो वहां इतनी तालियां बजती रही जिसका अंदाज नही लगाया जा सकता , उन्होंने ने अपने भाषण से देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया था , आप सभी लोगो को विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए , इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोग मौजूद रहे ,