मिर्ज़ापुर के दो असलहा तस्कर को वाराणसी में STF ने 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ पकड़ा
मिर्ज़ापुर के दो असलहा तस्कर को वाराणसी में STF स्पेशल टास्क फोर्स ने 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर , 13 मैगजीन के साथ घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया , स्पेशल टास्क फोर्स, उ०प्र० लखनऊ द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया की ये अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है , इनके पास से 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर व 13 मैगज़ीन बरामद हुए है , गिरफ्तार दोनो अभियुक्त मिर्ज़ापुर जनपद के रहने वाले है , जिसमे 1- देवेश्वर शुक्ला पुत्र कृपाशंकर शुक्ला निवासी यशवन्त सिंह का पुरा थाना पडरी जनपद मिर्जापुर , 2- अम्बुज पुत्र रामअनुज निवासी बसुहरा, थाना हलिया जनपद मिर्जापुर के रहने वाले है , ये दोनों तस्कर को वाराणसी के पुराना आर०टी०ओ० तिराहा आशापुर मार्ग थाना सारनाथ क्षेत्र से दिनांक 25 अक्टूबर समय 12.15 बजे अपराहन गिरफ्तार किया गया है , STF उत्तर प्रदेश को पिछले काफी दिनों से पूर्वांचल में असलहा तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी , इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया था , एस०टी०एफ० फील्ड इकाई निरीक्षक अनिल कुमार सिंह , वाराणसी के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली , गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे दोनों कुश्ती लड़ते थे और इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करते थे , इसी फेसबुक पर वीडियो को देखकर इसी वर्ष माह जुलाई में विपिन दूबे पुत्र कौशल चन्द दूबे निवासी खानपुर थाना मेजा प्रयागराज ने उनसे सम्पर्क कर दोस्ती बढाई और दोस्ती के दौरान विपिन दूबे ने बताया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है तुम दोनों भी काफी पैसा कमा सकते हो , वे दोनों पैसे के लालच में आकर विपिन दूबे से मिलकर असलहा तस्करी का काम करने लगे , विपिन दूबे इन दोनों को पैसा देकर मध्य प्रदेश के जनपद बड़वानी के एक सरदार के पास भेजता था , ये दोनों पैसा देकर सरदार से असलहा ले लिया करते थे , और मध्य प्रदेश से उन असलहों को लाकर विपिन दूबे को दे दिया करते थे , इसके बदले में विपिन दूबे 07 हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से इन्हें पैसा दे दिया करता था , इस प्रकार ये दोनों अबतक कई असलहा लाकर विपिन दूबे को दे चुके हैं ,