मिर्ज़ापुर के डाक्टरो ने कोलकत्ता की डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मिर्ज़ापुर जनपद के डाक्टरो ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर कोलकत्ता की डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध प्रदर्शन करते हुए, प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने की मांग किया, कल जहा डाक्टरो ने कैंडिल मार्च निकालकर सड़को से होते हुए जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचकर मंडलीय चिकित्सालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था, तो वही आज मिर्ज़ापुर के IMA, NIMA, IDA & IHA के संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियो नें जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा, प्रमुख रूप से डॉo संजय मुसद्दी, डॉ आर सी दुआ, डॉ ए के सिंह, डॉo ओ पी बरनवाल, डॉo एस एन पाठक, डॉo अरविंद श्रीवास्तव, डॉo ए के सिंह, डॉo अनुराग कसेरा, डॉ अमित अग्रवाल, डॉo चन्द्र प्रभा बरनवाल, डॉo मीना जैन, डॉo आनंद, डॉo रवि दुबे, डॉo नवीन, डॉo एस के गुप्ता, डॉo सुरभि, डॉo अदिति, डॉo एस एस श्रीवास्तव, व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ,