मिर्ज़ापुर की अदालत से दो अलग अलग मामलो में आरोपियों को सुनाई गई अर्थदण्ड की सजा
मिर्ज़ापुर न्यायालय अपर सिविल जज (सीo डिo) एफटीसी न्यायधीश अंजुम सैफी द्वारा आज अलग अलग मामलो में आज आरोपियों को अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई , पहला मामला थाना अदलहाट व दूसरा मामला थाना मड़िहान में चिरई में दर्ज में आरोपी नरायन उर्फ अमर पुत्र लालमनी निवासी जमुई को अदालत ने 1500 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, तो वही दूसरा मामला भी थाना अदलहाट का है , धारा 3/25 में आरोपी दीपू पटेल पुत्र बलवन्त को 2000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ,