मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली नटवा चौकी क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली के नटवा चौकी क्षेत्र में आज तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कूटी में टक्कर मार दिया , जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार शिक्षक की मौत हो गयी , घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा के नटवा चौकी क्षेत्र के बड़ी बसई शेंफोर्ड स्कूल के पास आज सुबह विध्याचल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने स्कूटी से जा रहे आईटीआई कॉलेज के शिक्षक को टक्कर मार दिया , दुर्घटना में स्कूटी सवार शिक्षक मनोज कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए ,शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,