मिर्ज़ापुर कछवां पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवां पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कछवां पर दिनांकः 04 फरवरी को रविशंकर पाठक स्व0 अवधनारायण निवासी सारीपुर थाना औराई जनपद भदोही ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में नामजद लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना कछवां पर धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में उ0नि0 भारत भूषण सिंह पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए , मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता 1.कप्तान बहादुर सिंह पुत्र स्व0 गंगाराम सिंह 2. रीता सिंह पत्नी कप्तान बहादुर सिंह निवासीगण चडिया थाना कछवां को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनो को जेल भेजा ,