मिर्ज़ापुर कछवा भटौली पुल के नीचे भदोही से परीक्षा दिलाने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के बरैनी भटौली पुल के नीचे भदोही से परीक्षा दिलाने आये दो युवक आज गंगा स्नान के समय डूबने लगे , एक युवक को तो स्थानीय मछुआरों ने डूबने से बचा लिया , लेकिन दूसरा युवक गंगा नदी में डूब गया , मौके पर पहुची पुलिस जिसकी तलाश स्थानीय गोताखोरों , नाविकों और SDRF टीम की मदद से करा रही है , मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद भदोही से परीक्षा दिलाने आये दो युवक 1.उमेश मौर्या पुत्र राजेन्द्र मौर्या निवासी पनईपुर लक्ष्मणपट्टी थाना ज्ञानपुर भदोही उम्र करीब-19वर्ष , व 2.आकाश पाल उर्फ अग्नेय पुत्र अवधेश पाल निवासी लक्ष्मणपट्टी देवनाथपुर थाना ज्ञानपुर भदोही उम्र करीब-19 वर्ष परीक्षा देने वाले बच्चों को परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर कछवां बरैनी घाट पर स्नान करने चले गये , स्नान के दौरान दोनों युवक डूबने लगे , जिनमें से उमेश मौर्या को स्थानीय मछुआरों द्वारा बचा लिया गया , आकाश पाल नदी में डूब गया , दोनो आपस मे दोस्त बताया गया , सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना कछवां पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों/नाविकों एवं SDRF टीम की मदद से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है ,