मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में विवाहिता ने बन्द कमरे में लगाई फांसी मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के करसड़ा गांव में आज एक विवाहिता ने बन्द कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया , उसकी वजह से विवाहिता की मौत हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , तो वही मौके पर पहुचे विवाहिता के मायके वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताया है , मिली जानकारी के अनुसार विमला देवी पत्नी सुनील कुमार थाना कछवा क्षेत्र के करसड़ा गांव की रहने वाली थी , अपने बन्द कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया , जब कि परिजनों का कहना है कल शाम को फोन पर विमला से बात हुई थी , वही सुबह उसके ससुराल से फोन आ रहा है कि विमला ने फांसी लगा लिया , परिजनों ने विमला देवी की हत्या की आशंका जताया है , बरहार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ,