मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा दर्जन भर लोग घायल
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के सबेसर गांव के पास मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी , जिसमे सवार करीब दर्जन भर मजदूर घायल बुरी तरह से घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो में दर्जन भर मजदूर सवार होकर कही मजदूरी के लिए जा रहे थे कि कछवा क्षेत्र के सबेसर गांव के पास मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई , ऑटो पलटते ही चारो तरफ चीख पुकार मच गया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक सहित करीब एक दर्जन लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये , प्राथमिक उपचार के बाद ग्यारह लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है , दुर्घटना में ऑटो चालक के सिर में ज्यादा चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है , ऑटो पर सवार सभी मजदूर मजदूरी के लिए मझरा गांव के क्रियात जा रही थी , की रास्ते मे हादसा हो गया ,