मिर्ज़ापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर व सहायक के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर उप जिला निर्वाचन अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग आफिसर/ सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण दिया गया , उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रो को आयोग की बेबसाइट पर अपलोड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी , उन्होने कहा कि एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष व सदस्य की 21 वर्ष होनी चाहियें। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता एक से अधिक उम्मीदवार का प्रस्तावक नही बनेगा , उन्होने कहा कि जारी समस्त आदेशों/निर्देशों व रिटर्निंग आफिसर की हस्तपुस्तिका का भली भाति अध्ययन कर लें , उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत नामांकन पत्रों की बिक्री नामांकन पत्रों का दाखिला, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन का कार्य नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष पद हेतु उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट एवं तहसील में तथा नगर पालिका परिषद चुनार व अहरौरा के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु तहसील चुनार एवं नगर पंचायत कछवां के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु तहसील अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में किया जायेगा ,