मिर्ज़ापुर आठ शिक्षकों की सेवा हुई समाप्त दिव्यांग और एससी एसटी पदों पर फर्जी हुई थी नियुक्ति
मिर्ज़ापुर जनपद के परिषदीय विद्यालयो में शिक्षक भर्ती घोटाले एक बार फिर जांच के दौरान सामने आया , जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आठ शिक्षकों की सेवा को समाप्त कर दिया , साथ ही दिव्यांग और एससी एसटी पदों पर फर्जी हुई नियुक्ति को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी हो रही है , जानकारी के अनुसार ये नियुक्ति वर्ष 2015-16 में मानक के विपरीत की गई थी , जिस जगह पर दिव्यांग और एससी एसटी की नियुक्ति होनी चाहिए थी , उन पदों पर अन्य वर्ग के लोगो की नियुक्ति हुई थी , जांच के दौरान जनपद के विभिन्न विकास खंडों के परिषदीय विद्यालय में एक बड़े फर्जीबाड़ा का खुलासा हुआ है , आठ शिक्षकों की सेवा को तो समाप्त कर दिया गया है , अब इन शिक्षकों से लिए गए वेतन की रिकवरी का भी बीएसए ने निर्देश दिया है ,