मिर्ज़ापुर आज चुनार घाट अपने मेम्बरों के साथ पहुचेगा गंगा विलास हाईटेक लक्जरी क्रूज
मिर्ज़ापुर चुनार घाट पर आज अपने मेम्बरों के साथ रामनगर में खड़ा गंगा विलास हाईटेक लक्जरी क्रूज मिर्ज़ापुर पहुचेंगे , वाराणसी से डिबूगढ़ असम के रवाना होने से पहले मिर्ज़ापुर के भी पर्यटक स्थल का गंगा विलास क्रूज के सदस्यों द्वारा भ्रमण किया जाएगा , अपने 52 दिवसीय यात्रा से पहले आज 9 से 11 बजे तक चुनार किला पहुचकर चुनार किला का सदस्यों द्वारा भ्रमण किया जाएगा , उसके बाद 11 बजे से 04 बजे तक मिर्ज़ापुर के अन्य सम्भावित स्थानीय जगहों पर भी सदस्यों द्वारा भ्रमण किया जायेगा , गंगा विलास हाईटेक लक्जरी क्रूज में आराम और मनोरंजन करने का हर वो सुविधा मौजूद है , जो एक लक्जरी यात्रा के दौरान लोगो को लक्जरी सुविधा चाहता है , आज गंगा विलास क्रूज वाराणसी के रामनगर से चलकर सबसे पहले चुनार का किला देखेंगे , उसके बाद संभावना जताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर में गंगा घाट के होते हुए विन्ध्याचल तक माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम तक सदस्यों द्वारा भ्रमण किया जा सकता है , क्यों कि गंगा विलास क्रूज का उदघाट्न 13 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी के रविदास घाट से हरी झंडी दिखाकर डिबूगढ़ (असम) के लिए रवाना किया जाएगा , जो 52 दिनों में 32 सौ किलो मीटर की यात्रा तय कर डिबूगढ़ असम पहुचेगा ,