मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध का रेगुलेटर न खुलने के कारण मेन गेट फाटक का तीन गेट सिचाई के लिए खोला गया
मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध का रेगुलेटर न खुलने के कारण आज मेन गेट फाटक का तीन गेट खेतो की सिचाई के लिए खोला गया , सिंचाई की मांग को लेकर किसानों द्वारा किए गए प्रर्दशन के बाद आज अहरौरा बांध से पानी खोला गया, जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध का रेगुलेटर न खुलने के कारण आज मेन गेट फाटक का तीन गेट खेतो की सिचाई के लिए खोला गया , इस समय बांध में पर्याप्त पानी भरा है , बताया गया कि पिछले कई दिनों से पर्याप्त पानी होने पर भी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसान खेत मे सिचाई के लिए पानी के लिए तरस रहे थे, आज सिंचाई विभाग द्वारा मेन गेट फाटक का तीन गेट खेतो की सिचाई के लिए खोल दिया गया ,