मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने पिकअप पर लादकर ले जा रहे सात गोवंश बरामद किया
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज पिकअप पर लादकर ले जा रहे सात गोवंश को बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत से पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे कुल 07 राशि गोवंशो को बरामद किया गया , उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-10/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम पिकअप चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया , बरामद गोवंशों का उचित रख रखाव व प्रबंध करते हुए पिकअप को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया ,