मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 35500 रूपये बरामद किये
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी के 35500 रूपये बरामद कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार थाना अहरौरा पर 26 जून को राजाबाबू सोनकर पुत्र छोटे लाल सोनकर निवासी घमहापुर द्वारा आईटेटी फाई प्लस डिलेवरी प्रा.लि. के आफिस से पैसे चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, पुलिस ने आज मुखबीर की सुचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त 1. अमित तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी निवासी मदरापुर थाना अहरौरा व 2. जयजीत साहनी पुत्र कमलेश कुमार निवासी डकही थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये गए 35500 रूपये बरामद कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा ,