मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सास और देवर को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज दहेज हत्या के मामले में लड़की के सास और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा पर 22 दिसम्बत को प्यारेलाल पुत्र पत्तू राम निवासी बाराडीह थाना अहरौरा के रहने वाले अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जहर देकर मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , दरसल बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से निशा देवी की मौत हो गयी थी , उसकी शादी 2019 में ही हुई थी , मृत्यक के पिता प्यारेलाल ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जहर देकर मार देने के सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया , जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्ता 1.कुमारी देवी सास पत्नी स्व0मल्लू राम व देवर 2.भरत उर्फ अजय पुत्र स्व0मल्लू राम निवासीगण भगौतीदेई थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा गया ,