मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में सास ससुर व पति को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज दहेज हत्या के आरोप में मृतयक लड़की के सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा पर 21 जनवरी को सविता देवी पत्नी दीनदयाल कसेरा निवासिनी भगवानपुरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था , जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करते हुए , धारा 498ए , 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट में अभियुक्त 1.ईश्वरचन्द्र उर्फ ईश्वर प्रसाद ससुर , 2.चन्दा देवी सास और पति 3.तुषार कसेरा को थाना अहरौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,