मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने 134 गोवंश के साथ चार गौ तस्करो को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज जंगल के रास्ते लेकर जा रहे 134 गोवंश के साथ चार गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में गो-तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में थाना अहरौरा प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की जंगल के रास्ते पैदल 134 गोवंश के साथ 04 गौ-तस्करों जा रहे है , पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर 1. समशुद्दीन पुत्र सरीफ निवासी डिलाही करमा सोनभद्र , 2. गुड्डु पुत्र मिठाई बनवासी , 3. विरेन्द्र पुत्र मिठाई बनवासी , 4.रिन्कू पुत्र छठ्ठ बनवासी निवासी गुलरिहवा लोहरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,