मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र से पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र से आज पुलिस ने गांजे के साथ दो शातिर तस्कर को 1.500 किग्रा अवैध गांजा व 37040 नगद रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था , तभी बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल को रोका गया , पुलिस तलाशी के दौरान 1.राजू जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल, 2.राजू कुमार पुत्र स्व0बाबूलाल निवासीगण हेतीमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली के पास से 1.500 किग्रा अवैध गांजा मोबाइल व 37040 नगदी बरामद किया गया , पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया , धारा 207 एमवी एक्ट के तहत मोटरसाइकिल को सीज कर दिया ,