मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में दो शातिर चोर सरकारी पाइप चोरी कर ले जा रहे DCM सहित गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र में दो शातिर चोर सरकारी योजना में इस्तेमाल होने वाली पाइप को चोरी करके ले जाते समय पुलिस ने दोनो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पाइप लदे DCM गाड़ी को कब्जे में ले लिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्र से DCM वाहन में लाद कर चोरी के 14 नग Dl पाइप को लाद कर ले जा रहे दो शातिर चोरों को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त 1.अमीत कुमार शर्मा पुत्र बहोरी लाल शर्मा निवासी कस्बा नवाबगंज जनपद फरूखाबाद 2.दीपू राठौर पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम पनेवड़ा थाना विलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया , DCM वाहन सहित वाहन में लदे चोरी के 14 नग Dl पाइप को बरामद करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया ,