मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में तीन दिवसीय बेचू बीर मेले को लेकर उप जिलाधिकारी ने किया बैठक
मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में दो नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बेचू बीर मेले को लेकर आज उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मेला परिसर में हुई बैठक किया गया , मेले के तैयारियों को लेकर चर्चा किया गया , इस दौरान उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी का टैंकर , लाइट , सहित अन्य सुविधा के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मार्गो पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था दुकानदारों की बैरिकेडिंग समेत पूरे मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए , इसका विशेष ध्यान रख्खा जाए , चोर उचक्को पर कड़ी निगरानी रख्खा जाए , जिला पंचायत की तरफ से पूरे मेला परिसर में सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर सफाई व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कराया जाए , बैठक में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मड़िहान अजय कुमार राय , नायब तहसीलदार चुनार अरुण कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर के साथ बेचू बीर मंदिर के अध्यक्ष वंशज एडवोकेट रोशन लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,