मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में एक बधाई कार्यक्रम में पिस्टल के साथ डांस करने वाला युवक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के रहने वाले दीपक पटेल के यहा एक बधाई कार्यक्रम चल रहा था , उस कार्यक्रम में एक युवक अपनी सफारी गाड़ी से पहुचकर कार्यक्रम में बज रहे गाने पर पिस्टल लहराते हुए डांस करने लगा , जिसे दीपक पटेल द्वारा बार बार मना किया गया , युवक नही माना तो दीपक पटेल पुत्र रामसकल पटेल निवासी पटिहटा थाना अहरौरा ने सम्बंधित थाने पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि घर में बधाई कार्यक्रम के दौरान पिस्टल के साथ डांस करने तथा मना करने पर युवक द्वारा जान से मारने की नियत से फायर कर दिया , जिस पर थाना अहरौरा पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए , नामजद अभियुक्त आशीष पटेल पुत्र श्याम बिहारी पटेल निवासी साहूपुरी खुटहां थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को टाटा सफारी संख्याःUP 62 AA 6001 व अवैध 32 बोर पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया , वाहन टाटा सफारी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया ,